Advertisement

शिवसेना ने एक बार फिर किया भाजपा सांसद किरीट सोमैय्या के टिकट का विरोध

मंगलवार देर रात तक चली बैठक में शिवसेना के नेताओं ने उत्‍तर-पूर्व मुंबई से सांसद किरीट सोमैय्या की लोकसभा चुनाव 2019 में उम्‍मीदवारी का विरोध किया

शिवसेना ने एक बार फिर किया भाजपा सांसद किरीट सोमैय्या के टिकट का विरोध
SHARES

भाजपा सांसद किरिट सौमैय्या और शिवसेना के बीच कड़वाहट कम होने का नम नहीं ले रही है।   महाराष्‍ट्र में भाजपा सांसद किरीट सोमैय्या का एक बार फिर शिवसेना ने विरोध किया । मंगलवार देर रात तक चली बैठक में शिवसेना के नेताओं ने उत्‍तर-पूर्व मुंबई से सांसद किरीट सोमैय्या की लोकसभा चुनाव 2019 में उम्‍मीदवारी का विरोध किया।  शिवसैनिकों ने सोमैय्या के खिलाफ मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शिकायत दी। 

शिवसेना ने पहले ही साफ कर दिया है की भाजपा किरिट सोम्मया को टिकट देती है तो वह उनके लिए प्रचार नहीं करेंगे और इसके साथ ही वह सोमय्या को हराने के लिए कार्य करेंगे।   उत्‍तर-पूर्व मुंबई से सांसद किरीट सोमैय्या लोक लेखा समिति के सदस्‍य भी रहे हैं। बीजेपी ने अभी तक मुंबई में अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है लेकिन अभी तक सोम्मया की सीट पर किसी के भी नाम का एलान नहीं हुआ है।  

 सोमैय्या देशभर में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम चला चुके हैं। महाराष्‍ट्र में कई घोटालों के पर्दाफाश में किरीट की भागीदारी रही है।   सांसद बनने से पहले वे विधायक भी रह चुके हैं, लेकिन शिवसेना के साथ उनके रिश्ते कुछ खास नहीं रहे है, लिहाज अभी बीजेपी ने उनके नाम का एलान नहीं किया है।  

यह भी पढ़े- मुश्किल में फंसी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, कोर्ट में दर्ज हुई याचिका

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें