Advertisement

गोवा, उत्तर प्रदेश से शिवसेना उम्मीदवारो की जमानत जब्त

उम्मीदवारो को नोटा से भी कम वोट मिले

गोवा, उत्तर प्रदेश से शिवसेना उम्मीदवारो की जमानत जब्त
SHARES

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh elections) ), पंजाब, उत्तराखंड, गोवा( punjab goa manipur uttrakhand elections)  और मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव  के परिणाम सामने आए है। जहां एक ओर 5 राज्यो में से 4 राज्यो में बीजेपी सरकार बना रही है तो वही पंजाब में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party ) सरकार बना रही है।  उत्तर प्रदेश और गोवा के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र मे सत्ताधारी शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकी दोनो ही राज्यो में शिवसेना के उम्मीदवारो की जमानत तक जब्त हो गई।

कई उम्मीदवारो को नोटा से भी कम वोट 

उत्तर प्रदेश और गोवा में शिवसेना (shiv sena) विधानसभा चुनाव में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करती दिख रही है। गौरतलब है कि शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया था कि शिवसेना दोनों राज्यों में बड़ी कामयाबी हासिल करेगी. हालाँकि, यह दावा किसी भी तरह से सच होता नहीं दिख रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 60 उम्मीदवार उतारे थे।

लेकिन चुनाव आयोग ने 19 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी खारिज कर दी थी। इसलिए 41 उम्मीदवार मैदान में थे । शिवसेना ने गोवा में 12 सीटों के अपने उम्मीदवार उतारे थे।  हालांकी सभी उम्मीदवारो की जमानत जब्त हो गई  है।  

उत्तर प्रदेश चुनाव में 41 उम्मीदवार को मिलाकर शिवसेना को 0.02 प्रतिशत वोट मिले जो नोटा से भी कम है। वही गोवा में शिवसेना और एनसीपी को मिलाकर 1 फिसदी वोट मिले जो नोटा (1.1) फिसदी से भी कम है। 

यह भी पढ़ेये तो अभी ट्रेलर है ,पूरी पिक्चर तो 2 अप्रैल को आएगी - मनसे प्रमुख राज ठाकरे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें