बीएमसी के वॉर्ड क्रमांक 173 , सायन प्रतिक्षानर में हुए बीएमसी उपचुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार रामदास कांबले को 6616 वोट मिले। इस उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार रामदास कांबले ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील शेट्ये को हराया। इस चुनाव में जहां एक ओर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी शिवसेना को इस सीट के लिए अपना समर्थन दिया था।
बीजेपी-शिवसेना साथ तो रहेगी लेकिन चुनाव नहीं लड़ेगी- अमित शाह
किस पार्टी को कितने वोट
प्रतिक्षानगर प्रभाग से वॉर्ड क्रमांक 173 में शिवसेना के नगरसेवक और एफ उत्तर और दक्षिण प्रभाग समिति के अध्यक्ष प्रल्हाद ठोंबरे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिसके कारण अब इस वॉर्ड में फिर से उपचुनाव कराया गया । 6 अप्रैल को इस वॉर्ड में उप चुनाव हुए, जिसमे शिवसेना के उम्मीदवार को 6616 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के सुनील शेट्ये को 5771 वोट मिले तो वही निर्दलिय प्रत्याशी गौतम झेंडे को 549 वोट मिले। 234 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया।
बीजपी की स्थापना दिवस के मौके पर जमकर बरसे सीएम, कहां- चायवाले के मुंह ना लगे!
बीजेपी ने शिवसेना को दिया था समर्थन
वॉर्ड क्रमांक 21 में नगरसेविका शैलजा गिरकर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में शिवसेना ने बीजेपी की उम्मीदवार को समर्थन दिया था , जिसके कारण बीजेपी ने प्रतिक्षानगर प्रभाग से वॉर्ड क्रमांक 173 में होनेवाले उपचुनाव के लिए शिवसेना को समर्थन दिया था।