Advertisement

घरवालों के झगड़ें में बाहरवाले का फायदा


घरवालों के झगड़ें में बाहरवाले का फायदा
SHARES

मुंबई – घाटकोपर के वॉर्ड नंबर 131 जहां मराठी वोटर्स अधिक है उस जगह से शिवसेना के तीन उम्मीदवार बाबू दरेकर, प्रसाद कामतेकर और नाना उतेकर अपनी-अपनी उम्मीदवारी की आस में थे। लेकिन इस वॉर्ड से बीजेपी से शिवसेना में गये पूर्व नगरसेवक और गुजराती माणूस मंगल भानुशाली को टिकट थमा दिया गया।
आलाकमान के इस फैसले से स्थानीय पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता नाराज हो गये। उन्होंने मातोश्री में मेल भेज कर अपनी नाराजगी प्रकट की और भानुशाली के पक्ष में कार्य न करने की सूचना भी दी। यही नहीं कार्यकर्ताओ ने भानुशाली की गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया। शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने इस संबंध में सांसद राहुल शेवाले और सचिव आदेश बांदेकर के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया की भानुशाली को टिकट की जगह कोई पद दे दिया जाए लेकिन आलाकमान का फैसला नहीं बदला।
                        मातोश्री से जानकारी दी गयी कि यहां के बीजेपी विधायक और गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के प्रभाव को कम करने के लिए गुजरती उम्मीदवार भानुशाली को टिकट दिया गया है। आखिरकार राहुल शेवाले ने कार्यकर्ताओ से भानुशाली के पक्ष में कार्य करने की अपील करते हुए उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें