Advertisement

श्रद्धा जाधव, राम बारोट ने दर्ज की जीत


श्रद्धा जाधव, राम बारोट ने दर्ज की जीत
SHARES

मुंबई- इस बार बीएमसी चुनाव में बीजेपी ने अपना सब कुछ झोंक रखा था। इस बार के चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ जब शिवसेना और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अलग अलग चुनाव लड़ा। हालांकि दोनों में से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। कई जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की।

वॉर्ड नंबर 202 से शिवसेना उम्मीदवार श्रद्धा जाधव ने अपनी जीत का परचम लहराया तो वहींं दूसरी ओर बीजेपी के ही उम्मीदवार डॉ. राम बारोट ने भी अपनी भगवा फहराया। श्रद्धा जाधव औऱ राम बारोट 1992 से बीएमसी चुनाव जीतते आ रहे हैं। यह पांचवी बार होगा जब दोनों नगरसेवक बीएमसी सभागृह में बैठेंगे। श्रद्धा जाधव 1997 से शिवडी से चुनाव लड़ रही है। इस बार के चुनाव में उन्होंने 6100 वोटों से अपनी जीत दर्ज की।

मालाड से राम बारोट वॉर्ड क्रमांक 45 से चुनाव मैदान में थे। उन्होंने शिवसेना के राजेंद्र नंदकुमार काले को करारी शिकस्त दी। राम बारोट ने 2014 का विधानसभा चुानव लड़ा था, लेकिन उसमें उनकी हार हो गई थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें