Advertisement

'शिवभोजन' थाली के लिए सिद्धिविनायक मंदिर की तरफ से 5 करोड़ की मदद


'शिवभोजन' थाली के लिए सिद्धिविनायक मंदिर की तरफ से 5 करोड़ की मदद
SHARES

 

मुंबई (mumbai) के फेमस श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Shri Siddhivinayak Mandir) ट्रस्ट ने 'शिवभोजन' (shiv bhojan thali) थाली योजना के लिए 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद (financial help) करने की घोषणा की है मंदिर के ट्रस्ट ने बताया कि मंगलवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया

अभी हाल ही में खाद्य, शहरी आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री छगन भुजबल (chhagan bhujbal) ने जानकारी देते हुए बताया था कि, राज्य में अब तक 1  लाख 48  हजार 820 नागरिक शिव भोजन का लाभ उठा चुके हैं।' इसका मतलब है कि राज्य में थाली को लोगों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है

इसे देखते हुए श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Shri Siddhivinayak Mandir) ट्रस्ट ने 'शिवभोजन' थाली योजना के लिए 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है इसके पहले भी श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट द्वारा अस्पताल, स्कूल अनेकों सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर दान करता है  

पढ़ें:  शिवभोजन थाली की मांग में हुई वृद्धि, थालियों की संख्या को किया गया दोगुना

आपको बता दें कि 'शिवभोजन' थाली शिव सेना की महत्वकांक्षी योजना है, पिछले महीने ही 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (republic day) के दिन उद्धव ठाकरे ने 'शिव भोजन थाली' योजना शुरू की। यह योजना राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत गरीबों और जरूरतमंद लोगों को रियायती दर पर मात्र 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस समय राज्य में शिव भोजन के कुल 126 केंद्र हैं जहां आम 10 रुपए में ही थाली उपलब्ध कराई जा रही है इसके लिए दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक का समय भी निश्चित किया गया है साथ ही हर जिले के लिए 1350 थाली की संख्या भी निर्धारित की गयी है, यानि इससे अधिक थाली नहीं बनाई जा सकती साथ ही एक केंद्र कम से कम 75 और अधिकतम 150 थाली से अधिक लोगों को भोजन नहीं दे सकता

पढ़ें : राज्य में डेढ़ लाख लोगों ने खाया 'शिव भोजन' थाली, छगन भुजबल ने दी जानकारी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें