Advertisement

BMC ELECTIONS 2022- छोटी पार्टियां बिगाड़ेगी बड़ी पार्टियों का खेल!

इस साल के मार्च तक बीएमसी चुनाव होने की संभावना है।

BMC ELECTIONS 2022- छोटी पार्टियां बिगाड़ेगी बड़ी पार्टियों का खेल!
SHARES

मुंबई में इस साल  बीएमसी (BMC ELECTIONS) चुनाव होने की संभावना है बीएमसी को देश का सबसे अमीर नगर निकाय मारा जाता है। फिलहाल बीएमसी के मेयर की कुर्सी पर शिवसेना (Shiv sena) का कब्जा है हालांकि शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब बीजेपी मुंबई के मेयर पद पर अपने नगरसेवक को बैठाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है।

कांग्रेस ने पहले ही किया अकेले लड़ने का एलान

राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में गठबंधन की पार्टी कांग्रेस ने पहले ही बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना(Shiv sena)  और एनसीपी(NCP)   एक साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ सकते हैं।  बीजेपी (BJP) ने बीएमसी चुनाव की तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी । बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयार करना शुरू कर दिया था। बीजेपी चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है।

छोटी पार्टियां बिगड़ सकती है खेल

मुंबई में छोटी पार्टियां एक साथ आकर बीजेपी और महाविकास आघाडी सरकार का खेल बिगाड सकती है।  स्थानीय इलाके में इन छोटी पार्टियों का दबदबा माना जाता है। भले ही पार्टियों के उम्मीदवार विजयी न हो फिर भी वोट काटने में ये पार्टियां किसी से पीछे नही रहनेवाली है। 

बीएमसी चुनाव में फिलहाल पांच पार्टिया ही मजबूत स्थिति में दिख रही है। शिवसेना, बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस और मनसे(MNS)। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी चुनाव के लिए बीजेपी और मनसे एक साथ आ सकते है। 

यह भी पढ़े- वीर टीपू सुल्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 'नामकरण अवैध -बीजेपी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें