Advertisement

युति के घोटाले लाएंगे बाहर – निरूपम


युति के घोटाले लाएंगे बाहर – निरूपम
SHARES

सीएसटी – बीएमसी में पिछले 20 सालों से शिवसेना-बीजेपी की सरकार है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिए थे कि पानी, आरोग्य, शिक्षा, फ्लाईओवर, स्वच्छता, मलनिस्सारण, विकास योजनाएं, परिसर विकास, आपत्ती निवारण, मैदान, अग्निशमन, मराठी अस्मिता आदि पर काम किया जाएगा। पर इसमें सिर्फ और सिर्फ 10 फीसदी काम हुआ है, 90 फीसदी काम सिर्फ कागजों में सिमटा है। शिवसेना और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता को विकास का लालच देकर फंसाया है, इस तरह का आरोप मुंबई शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने लगाया है। 
संपत्ति करमुक्ती का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने लिया था, जिसे शिवसेना ने अभी घोषित किया है। शिवसेना-बीजेपी युती ने बीते 20 सालों से जनता को आश्वासन देकर फंसाने का पाप किया है। हम जनता को मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही निरूपम ने कहा कि 5 वर्षों में युती द्वारा किए घोटालों को हम बाहर निकालेंगे। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें