Advertisement

पेंग्विन पर राजनीति


पेंग्विन पर राजनीति
SHARES

मुंबई - वीरमाता जिजाबाई उद्यान में दक्षिण कोरिया से आए आठ पेंग्विन में से एक पेंग्विन की रविवार को मौत हो गई। जिसके बाद से राजनैतिक खेमे में हलचल शुरु हो गई हैं। मनसे का आरोप है कि सराकर जबरदस्ती कर देश में पेंग्विन लेकर आई करोड़ो रुपए में ये आए थे, एक पेंग्विन की मौत से लाखों का नुकसान हुआ है। मनसे ने मांग की है कि बचे हुए पेंग्विन को वापस किया जाए। मनसे को जवाब देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि पेंग्विन की जगह पार्टी पर ध्यान दें तो बेहतर होगा। पेंग्विन पर पनौती न लगाएं।
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने पेंग्विन मामले में आदित्य ठाकरे और शिवसेना पर टिप्पणी की है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें