सांताक्रुज - शिवसेनेना के उपविभाग प्रमुख जितेंद्र जनावले की ओर से सांताक्रुज व विलेपार्ले पश्चिम के नागरिकों हो रही पानी की दिक्कतों को लेकर मोर्चा निकाला गया। उनकी मांग है कि इन परिससरों में हो रहा माफियाराज बंद होना चाहिए। जिसके खिलाफ उन्होंने जलविभाग विभाग कार्यालय के सामने मोर्चा निकाला।
गोखले पुल के नीचे बीजे कई सालों से टैंकर माफिया के द्वारा पानी की चोरी की जा रही है। हलांकि शिवसेना द्वारा किए गए आंदोलन के बाद से गोखले पुल के आस पास एक भी टैंकर नजर नहीं आया।