Advertisement

बेस्ट के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी


बेस्ट के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी
SHARES

शिवड़ी - बेस्ट की बढ़ते बिजली दर को लेकर शिवड़ी के लोगों में भारी रोष है। बढ़े हुए बिजली के दामों को लेकर मनसे के शाखा अध्यक्ष शेखर मोकले ने कहा कि बेस्ट घाटे में चल रही है। अपने घाटे को पूरा करने के लिए वह बिजली के दाम बढाकर आम लोगों से घाटे की भरपाई पूरा कर रही है।
नवंबर महीने में बेस्ट ने बिजली के बिल में 'विलिंग आकार' नाम से नया टैक्स जोड़ा था,जिसका अधिकतम शुल्क 700 और न्यूनतम शुल्क 100 रुपए था। इस नए टैक्स को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।
इसके पहले भी बेस्ट ने 'परिवहन विभाग तूट' नामसे बिल में टैक्स जोड़ा था। इसके विरोध में मनसे ने आंदोलन भी किया था। यही नहीं इस टैक्स के विरोध में कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की गयी थी। जिसके परिणाम में बेस्ट ने परिवहन विभाग तूट टैक्स को बंद कर दिया था। मनसे के पूर्व विधायक बाला नांदगांवकर ने बेस्ट परिवहन विद्युत् विभाग को निवेदन देकर इस नए टैक्स को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है। बंद न करने पर माणसे स्टाइल में जवाब देने की भी बात कही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें