Advertisement

युती के लिए तत्पर उद्धव ठाकरे


युती के लिए तत्पर उद्धव ठाकरे
SHARES

मुंबई – बीएमसी चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से साफ शब्दों में जानना चाहा है कि युती होगी या नहीं? शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि युति के संबंध में स्पष्ट किया जाए। बिना किसी पार्टी का नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उनके पास किसी दूसरी पार्टी की तरफ से युती का प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। 
राजनैतिक गलियारों की खबरों को माने तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मनसे-शिवसेना में युती हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वर्षा बंगले पर बीजेपी नेताओं की हुई बैठक के बाद ऐसा सामने आया कि मुख्यमंत्री फडणवीस युती के लिए आगे आ सकते हैं। अगर उद्धव ठाकरे की इससे पहले की बयानबाजी पर नजर डालें तो सामने आता है कि वे युती के लिए वे तत्पर हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने रंगशारदा में संपंन्न हुई एक राज्यव्यापी बैठक में कहा था कि युती होगी तो सिर्फ बीजेपी के साथ।
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीएमसी चुनाव के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। जिसके चलते यह पक्का हो जाना चाहिए कि युती होने वाली है या नहीं। हालांकि मनसे से युती वाले सवाल पर उद्धव ठाकरे कन्नी काटते नजर आए। 
अब देखना होगा कि शिवसेना-बीजेपी, शिवसेना-मनसे या फिर शिवसेना-अन्य की युती कब होती है, और उद्धव ठाकरे कितना संयम रख पाते हैं।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें