Advertisement

जो गए वो बागी नहीं , गद्दार है- आदित्य ठाकरे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा

जो गए वो बागी नहीं , गद्दार है- आदित्य ठाकरे
SHARES

पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति सुर्खियों में है। शिवसेना(shivsena)  से बगावत कर राज्य के मुख्यमंत्री बननेवाले एकनाथ शिंदे(eknath shinde)  और उनके साथ गए शिवसेना के 40 विधायको पर आदित्य ठाकरे ने जमकर निशाना साधा है।  राज्य में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार अस्तित्व में आई है। लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं किया गया है।

शिवसैनिको का किया संबोधन

यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है। एक तरफ जहां कोर्ट की लड़ाई चल रही है वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों की जमकर आलोचना की है। शिवसेना को फिर से खड़ा करने के लिए आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के अलग अलग इलाको में दौरा कर रहे है।  बुधवार को आदित्य ठाकरे (aaditya thackeray) ने भायखला अग्रीपाड़ा में शिवसेना शाखा संख्या 212 का दौरा किया। 

शिवसैनिको को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने बागियों पर जमकर निशाना साधा। मौजूद शिवसैनिकों से बातचीत करते हुए एक बार फिर बागी विधायकों की आलोचना की। जूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आदित्य ठाकरे ने कहा " जो गए वो बागी नहीं , बल्की गद्दार है, चाहे कितने भी नाम बदल लें, चाहे कितने भी गुट बदल लें, उनके सिर से गद्दार की मुहर नहीं मिटेगी।

यह भी पढ़ेNCP के सभी प्रभागो और प्रकोष्ठों को भंग करने की घोषणा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें