Advertisement

आज महाराष्ट्र चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख

महाविकास आघाड़ी और महायुती दोनो गठबंधनो को कई सीटो पर करना पड़ रहा है बगावत का सामना

आज महाराष्ट्र चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख
SHARES

महाराष्ट्र मे होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आज यानी की 29 अक्टूबर आखिरी तारीख है। आज दोपहर तीन बजे तक नामांकन भरे जा सकते है। हालांकी अभी तक कई सीटो पर महाविकास आघाड़ी और महायुती की ओर से उम्मीदवारो के नामो का एलान नही किया गया है। वही कई सीटो पर दोनो की गठबंधनो को बगावत का सामना करना पड़ रहा है।  (Today is the last date for nomination for Maharashtra elections)

गोपाल शेट्टी बोरीवली से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरिवली विधानसभा सीट के अपनी उम्मीदवारी मांगी थी। हालांकी इस सीट से बीजेपी के ही मौजूदा विधायक सुनील राणे ने भी इसी सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी।  पार्टी आलाकमान ने दोनो ही उम्मीदवारो को टिकट ना देते हुए संजय उपाध्याय को टिकट दे दिया है। जिसके बाद अब गोपाल शेट्टी मे निर्दलिय उम्मीदवारी भरने का फैसला किया है और अपक्ष चुनाव लड़ने जा रहे है। 

टिकट कटने से शिंदे के विधायक श्रीनिवास वनगा लापता

पालघर शिव सेना शिंदे गुट के विधायक श्रीनिवास वनगा पिछले बारह घंटों से उपलब्ध नहीं हैं। कल शाम अचानक घर से निकली वांगा अब तक घर नहीं लौटी है। परिवार काफी चिंतित है।वनगा के दोनों फोन बंद होने के कारण परिजनों के साथ पुलिस प्रशासन भी वनगा की तलाश कर रहा है।

रामटेक में महाविकास अघाड़ी मे बगावत

रामटेक विधानसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी विफल हो गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मुलक आज निर्दलीय के तौर पर अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़े-  नामांकन के दौरान अजित पवार के साथ खड़ी पांच महिलाएं कौन हैं?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें