Advertisement

17 दिसंबर को मुंबई में आंदोलन बनाम आंदोलन!

महाविकास आघाड़ी का महामोर्चा तो वही बीजेपी भी करेगी 'माफी मांगो' आंदोलन

17 दिसंबर को मुंबई में आंदोलन बनाम आंदोलन!
SHARES

17 दिसंबर को मुंबई मे दो बड़े आंदोलन ( 17 December Mumbai protest) होने जा रहे है। कांग्रेस, शिवसेना  और एनसपी की महाविकास आघाड़ी  भायखला से सीएसटीएम तक महामोर्चा निकालेगी।  मोर्चे की शुरुआत भायखला स्थित रिचर्ड्स ऐंड क्रुडास कंपनी से होगी और समापन मुंबई सीएसटी स्थित मुंबई मनपा कार्यालय के सामने होगा। महामोर्चा सुबह 11.30 बजे शुरू किया जाएगा। वर्तमान में महापुरुषों को लेकर दिए गए बयानों को लेकर प्रदेश में विवाद है।  जिसे देखते हुए महाविकास आघाड़ी ने ये महामोर्चा निकालने का फैसला किया है। 

बीजेपी भी करेगी 'माफी मांगो' आंदोलन 

अब दूसरी तरफ बीजेपी  (bjp) ने भी 'माफी मांगो' आंदोलन का आह्वान किया है।  मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ( ashishe shelar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है। डॉ. शेलार ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म स्थान को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। शेलार ने कहा कि सांसद संजय राउत को अंबेडकर ने दो किताबें भेंट की हैं, राउत को उन्हें पढ़ना चाहिए और इतिहास को समझना चाहिए।

संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। इस बयान पर शेलार ने राउत पर निशाना साधा। शेलार ने राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि संजय राउत अज्ञानता फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शेलार ने यह सवाल भी उठाया कि क्या बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान उद्धवजी की सेना को स्वीकार्य है।

शेलार ने कहा कि महाविकास अघाड़ी बार-बार महापुरुषों के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहा है। इसके खिलाफ बीजेपी माफी मांगने की मांग को लेकर मुंबई भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।  जगह-जगह 'उद्धवजी माफी मांगो, नानापटोले माफी मांगो, अजीत वर माफी मांगो' नारो के साथ  इसका विरोध होगा। शेलार ने कहा कि महाविकास अघाड़ी को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया जाएगा। 

यह भी पढ़ेविधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में 19 दिसंबर से

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें