Advertisement

'महिलाओं से संबंध के बारे में भाजपा नेताओं के दर्जनों मामले बता सकता हूं'

पुणे में रहने वाली टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण ने 7 फरवरी को पुणे की एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में वन मंत्री संजय राठौड़ का नाम सामने आया।

'महिलाओं से संबंध के बारे में भाजपा नेताओं के दर्जनों मामले बता सकता हूं'
SHARES

टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण (tik tok star pooja chavhan suicide case) आत्महत्या मामले शिव सेना (shiv sena) को घेरने में लगी BJP को अब राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार (vijay wadettiwar) ने जवाब दिया है। विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि, BJP के महिलाओं के साथ संबंध होने के दर्जन भर मामले मुझे पता हैं, लेकिन BJP नेताओं पर नैतिकता लागू नहीं होती।

बता दें कि पूजा चव्हाण मामले में शिव सेना के वनमंत्री संजय राठौड़ (sanjay rathour) का नाम आने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बावजूद इसके शिव सेना बैकफुट पर है।

संजय राठौड़ पर टिप्पणी करते हुए विजय वडेट्टीवार ने कहा, “संजय राठौर का इस्तीफा मीडिया ट्रायल का परिणाम है। मैं आपको महिलाओं से संबंध के बारे में भाजपा नेताओं के दर्जनों मामले बता सकता हूं। लेकिन भाजपा नेताओं के लिए, नैतिकता लागू नहीं होती है, यही वह जगह है जहां नैतिकता समाप्त होती है। उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए सही काम किया। इस मामले में सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।

इस बीच, यह कहा जा रहा है कि वन मंत्री संजय राठौर ने भाजपा के दबाव में मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, न तो महाविकास आघाड़ी की सरकार से कोई मंत्री और न ही शिवसेना की तरफ से किसी ने उनके इस्तीफे के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दी है।

गौरतलब है कि, पुणे (pune) में रहने वाली टिक टॉक (tik tok) स्टार पूजा चव्हाण ने 7 फरवरी को पुणे की एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में वन मंत्री संजय राठौड़ का नाम सामने आया। यही नहीं इसी मामले में 11 ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संजय राठौड़ और भी संदिग्ध हो गए। जिसके बाद भाजपा ने संजय राठौड़ के इस्तीफे की मांग करते हुए काफी आक्रामक हो गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें