Advertisement

दिल्ली में हुई हिंसा केंद्र सरकार की नाकामी, गृहमंत्री इस्तीफा दे- सुप्रिया सुले

हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में हुई हिंसा केंद्र सरकार की नाकामी, गृहमंत्री इस्तीफा दे- सुप्रिया सुले
SHARES

एनसीपी सांसद सुप्रीय सुले ने दिल्ली में हुई हिंसा को केंद्र सरकार और गृहमंत्रालय की नाकामियाबी बताया है। इसके साथ ही सुप्रीया सुले ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग भी कर डाली।  इस हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। बारामती से सांसद सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कथित सुरक्षा चूक की "पारदर्शी" जांच कराने का भी आग्रह किया। 

क्या कहा सुप्रिया सुले ने 

मीडिया से बात करते हुए सुप्रीया सुले ने कहा की" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे के बाद दिल्ली में जो घटना हुए वह पूरी तरह से आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों की खामियां है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करती हूं की वह इस मामले की "पारदर्शी" जांच कराए और आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों की खामियों के कारण मै गृहमंत्री अमित शाह से अपील करती हूं की वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे"

पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में रविवार से अब तक कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, दिल्ली में द गोधरा मॉडल को इन तीनों में दोहराया गया है। इससे पहले सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली हिंसा पर देरी से कार्रवाई करने को लेकर इस्तीफा मांगा है। सोनिया कहा कि दिल्ली पुलिस पिछले 72 घंटों से निष्क्रिय है, 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है।

क्या कहा था सोनिया गांधी ने

सोनिया ने कहा, 'दिल्ली में हो रही हिंसा और जानमाल नुकसान के बाद स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक हुई। यह एक सोचा-समझा षड्यंत्र है। भाजपा के कई नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर नफरत और भय का माहौल पैदा किया।'

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें