Advertisement

एक सप्ताह में सुलझेगी पानी की समस्या


एक सप्ताह में सुलझेगी पानी की समस्या
SHARES

गोरेगांव – बीते अनेक सालों से गोरेगांव ईस्ट एसआरपी के रहिवासी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है। इमारतों की दुरुस्तीकरण, सड़को की दुरावस्था के संदर्भ में निवेदन मिलने के बाद राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने इमारत का जायजा लिया। इस अवसर पर राज्य पुलिस बल गट क्र.8 के समादेशक महेश घुर्ये, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता, पी दक्षिण विभाग के अधिकारी, आरे कॉलनी के मुख्य अधिकारी समेत गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में घुर्ये ने इस इमारत के रहिवासियों को जल आपूर्ति को बढ़ाने, रोड लाईट, घरों का प्लास्टर, सिलींग लिकेज के काम का आश्वासन दिया है। साथ ही तालाब के सुशोभिकरण का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सात दिनों के भीतर पीने के पानी की समस्या को सुलझा लिया जाएगा। सोलर लाईट के लिए विधायक निधी से 10 लाख रुपए देने की बात वायकर ने मान्य की है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें