Advertisement

बीएमसी को जांच के लिए हम तैयार - आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायको पर भी निशाना साधा

बीएमसी को जांच के लिए हम तैयार - आदित्य ठाकरे
SHARES

महाराष्ट्र विधानभवन के मॉनसून अधिवेशन के आखिरी दिन आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायको पर जमकर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने कहा की  यह  जो विधायको ने आंदोलन किया मुझे लगा कि किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करेंगे लेकिन इन सभी को जो मंत्री पद नही मिला इसकी वजह से नाराज है और इसलिए यह आंदोलन कर रहे है में सभी 40 विधायकों से कहता हूं कि इस्तीफा दे और चुनाव के सामने आए जनता इन्हें जवाब देगी।

ये पब्लिसिटी स्टंट 

आदित्य ठाकरे ने कहा की ये विधायको का पब्लिसिटी स्टंट है। किसानों को दिया गया आश्वाशन पुरा नही किया गया , गोविंदा को जो आरक्षण की बात की उसे अब तक कागज पर नही लाया गया। हमने इन विधायकों के लिए क्या कम किया था जो आज हमको बोल रहे है। इस नई सरकार में मंत्रियो को जरा भी अभ्यास नही है ज्यादा कर के सवालो को अगले दिन के लिए टाल दिया जाता है।

मैं भी इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने को तैयार


आदित्य ठाकरे ने बागी विधायको को चुनौती दी है की उन्हे इस्तीफा देकर जनता के सामने चुनाव लडना चहिए। अगर 40 विधायक इस्तीफा दे देते है तो मैं भी वर्ली विधानसभा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ सकता हु। 

हिंदुत्व के मुद्दे पर 

आदित्य ठाकरे ने कहा की  हमारा हिन्दुत्त्व पीठ पर खंजर घोपना नही सिखाता है।हमारा हिंदुत्व किसानों को नय्या दिलाना और लोगो का हक दिलाना है।

बीएमसी जांच के लिए तैयार 

बीएमसी की जांच हो जाने दो हमने जो काम किया है सामने आ जाएगा , हमारी सिर्फ मार्केटिंग में कमी रह गई और इस जांच के बाद वो सामने आ जाएगा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें