Advertisement

क्या 'सदिच्छा' से बनेगी बात ?


क्या 'सदिच्छा' से बनेगी बात ?
SHARES

नागपुर - केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर गए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मुलाकात में माना जा रहा है कि दोनों लोगों के बीच नोटबंदी समेत कई मसलों पर चर्चा हुई। नोटबंदी लागू होने के बाद से ही शिवसेना केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की जनता को समस्या हो रही है। इस मुलाकात के बाद शिवसेना की नोटबंदी के मसले पर की भूमिका थोडी नरम होगी, ऐसा भी सूत्रों का कहना है।  वहीं आगामी बीएमसी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आरएसएस मुख्यालय में दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में शिवसेना की युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें