Advertisement

रमेश कोरगांवकर स्थायी समिति तो शुभदा गुडेकर शिक्षण समिति की अध्यक्ष


रमेश कोरगांवकर स्थायी समिति तो शुभदा गुडेकर शिक्षण समिति की अध्यक्ष
SHARES

मुंबई - बीएमसी स्थायी समिति अध्यक्ष पद के लिए शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ नेता रमेश कोरगांवकर के नाम की घोषणा की गयी है। जबकि शिक्षण समिती अध्यक्ष पद के लिए शुभदा गुडेकर के नाम को आगे किया गया है। इन दोनों ने शुक्रवार दोपहर को अपना नामाकंन दाखिल किया।

स्थायी समिति पद के लिए रमेश कोरगांवकर सहित मंगेश साटमकर और आशिष चेंबूरकर का नाम भी सुझाया गया था। दोपहर एक बजे साटमकर के द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने की बात उठी जिससे साटमकर के समर्थकों की भीड़ बीएमसी में जुट गयी। लेकिन डेढ़ घंटे के बाद निर्णय बदलकर साटमकर की जगह कोरगांवकर के नाम पर मुहर लग गयी। कोरगांव चौथी बार तो गुडेकर तीसरी बार नगरसेवक चुनी गयी हैं।

देर आये दुरुस्त आये...

2010 में स्थायी समिति के अध्यक्ष के लिए भी मंगेश साटमकर का नाम निश्चित हुआ था लेकिन उस समय रविन्द्र वाईकर को अध्यक्ष बना दिया गया। महापौर पद के लिए भी साटमकर का नाम शामिल था लेकिन बाजी हाथ लगी महाडेश्वर के हाथ। इसकी खानापूर्ति करते हुए पार्टी ने साटमकर को स्थायी पद समिति का अध्यक्ष बना कर कर दी।कांग्रेस की तरफ से स्थायी समिति और शिक्षण समिती के अध्यक्ष पद के लिए किसी की उम्मीदवारी तय नहीं की गयी थी। इसीलिए समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हुआ।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें