Advertisement

दाऊद के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी नेता गिरीश महाजन, जांच के आदेश


दाऊद के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी नेता गिरीश महाजन, जांच के आदेश
SHARES

बीजेपी नेता एकनाथ खड़से के बाद अब एक और बीजेपी नेता पर भगोड़े दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक जुड़ने का आरोप लगा है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और राज्य सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन सहित बीजेपी के तीन नेता और कई पुलिस अधिकारी भगोड़े दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने नासिक पहुंचे थे।19 मई को यह शादी हुई थी। गिरीश महाजन के साथ बीजेपी विधायक देवयानी फरांदे और नाशिक के मेयर रंजना भानसी भी शादी में उपस्थित थे।

मामला प्रकाश में आने के बाद नाशिक पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने इन 10 पुलिस आधिकारियों को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इन सभी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी सिंघल से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। रवींद्र सिंघल ने बताया है कि ये शादी दाऊद की भतीजी की थी। उनके मुताबिक लड़की की मां और दाऊद की पत्नी आपस में बहने हैं।

वहीं इस बारे में गिरीश महाजन का कहना है कि वह शादी में हिस्सा लेने गए थे लेकिन उनको यह जानकारी नहीं थी कि परिवार का दाऊद से भी कोई भी रिश्ता है। महाजन के अनुसार वे स्थानीय मुस्लिम नेता के बेटे के शादी में गए थे। स्थानीय नेता ने ही शादी का निमंत्रण भेजा था। महाजन ने सफाई देते हुए कहा कि वह मंत्री हैं और उनके पास शादी के ढेरों निमंत्रण आते हैं, इसीलिए वे सभी के बारे में जानकारी नहीं रख सकते। उन्होंने कहा की वे स्थानीय नेता को व्यक्तिगत तौर से जानते हैं।

अब इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि दाउद के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी के तीन तीन नेताओं की उपस्थिति संदेहजनक है इसकी जांच होनी चाहिए। सावंत ने कहा कि एकनाथ खड़से के लिए अलग कानून तो गिरीश महाजन के लिए अलग कानून क्यों?


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें