Advertisement

चुनाव में किन्नरों का दम


SHARES

मुंबई - किन्नरों को नाचते गाते तो आपने अक्सर देखा होगा, लेकिन चुनाव कार्यालय के बाहर नाचते इस किन्नरों की खुशी की वजह तो कुछ और ही है।इनकी इस खुशी का राज है इनके समाज के किन्नर का बीएमसी चुनाव में खड़ा होना। ये तमाम किन्नर किसी पार्टी का प्रचार करने नहीं बल्कि अपने खुद के उम्मीदवार की हौसला अफजाई करने यहां पहुंचे हैं। प्रिया पाटिल नाम के किन्नर ने 166 वार्ड नंबर की सीट से पर्चा भरा है। सबका साथ सबका विकास ये भाजपा की लाइन भले हो, लेकिन अब इसी लाइन पर ये किन्नर चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इनका कहना है कि इनका प्रत्याशी ना सिर्फ किन्नरों के लिए काम करेगा, बल्कि आम जनता की भी उतनी ही मदत करेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें