Advertisement

मराठा आरक्षण: हाईकोर्ट परिसर में वकील पर हुआ हमला

हमला करने वाले शख्स का नाम वैजनाथ पाटील है जिसे आजाद मैदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमला के बाद पुलिस को आदेश देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सदावर्ते और जयश्री पाटील को सुरक्षा मुहैया कराई जाये।

मराठा आरक्षण: हाईकोर्ट परिसर में वकील पर हुआ हमला
SHARES

मराठा आरक्षण के विरोध में दाखिल की गयी याचिका पर एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते जब मीडिया से मुखातिब थे तो उस समय एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। मामला सोमवार को हाईकोर्ट परिसर में घटित हुआ। हमला करने वाले शख्स का नाम वैजनाथ पाटील है जिसे आजाद मैदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमला के बाद पुलिस को आदेश देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सदावर्ते और जयश्री पाटील को सुरक्षा मुहैया कराई जाये।

पढ़ें: मराठा आरक्षण मामले में आज कोर्ट में सुनवाई

क्या हुआ था?
बताया जाता है कि मराठा आरक्षण पर सुनवाई के बाद जब गुणरत्न सदावर्ते कोर्ट के बाहर मीडिया से मुखातिब थे तो उसके बाद ही बैजनाथ पाटील ने 'एक मराठा-लाख मराठा' का नारा देते हुए अचानक से सदावर्ते पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां उपस्थित अन्य वकीलों ने भी बैजनाथ को पीट दिया। इसके बाद आजाद मैदान पुलिस ने बैजनाथ पाटील को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें: मराठा आरक्षण कोर्ट में नहीं टिक सकता- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

मिल रही थीं धमकियां 
सदावर्ते के मुताबिक मराठा आरक्षण के खिलाफ जब से उन्होंने याचिका दाखिल किया है तब से उन्हें हजारों धमकी भरे फोन आ रहे हैं। यही नहीं उनके मुताबिक़ सतारा जिले के एनसीपी के सांसद और शिवाजी महाराज के वंशज कहे जाने वाले उदयन राजे के नाम से भी फोन पर उन्हें धमकी मिल चुकी है। मिल रही तमाम धमकियों के मद्देनजर सदावर्ते ने भोईवाड़ा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

कौन है हमलावर?
बताया जाता है कि हमलवार जालना का रहने वाला है और मराठा आरक्षण के खिलाफ दर्ज याचिका से नाराज था। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमलवार किसी पार्टी से जुड़ा हुआ है या फिर इसने व्यक्तिगत नाराजगी के यह हमला किया। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें