Advertisement

सीनेट के रिजर्व सीट्स पर युवासेना का कब्जा

युवासेना के रिजर्व सीट पर पांच उम्मीदवार जीते। मुख्य रूप से इन पांचों उम्मीदवारों ने हजारों मतों से अपनी जीत दर्ज की।

सीनेट के रिजर्व सीट्स पर युवासेना का कब्जा
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट ग्रेजुएट मतदाताओं के लिए वोटों की गिनती बुधवार को भी शुरु रही। बुधवार को जिन रिजर्व सीटों के परिणाम घोषित किये गये उनपर युवासेना ने अपना कब्जा जमाया। युवासेना के रिजर्व सीट पर पांच उम्मीदवार जीते। मुख्य रूप से इन पांचों उम्मीदवारों ने 10,000 से अधिक मतों से अपनी जीत दर्ज की।



शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने दिया आश्वासन , परीक्षा के बाद बंद रहेंगे स्कूल


सीनेट चुनाव के लिए लगभग 40 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन मतदानों की मतगणना मंगलवार से शुरु है, देर रात मिली जानकारी के मुताबिक महिला वर्ग में युवा सेना की शीतल शेठ विजयी हुई। शितल को कुल 18 हजार 308 वोट मिले। अभाविप की शलाका मिठबावकर को 2 हजार 684 वोट मिले।


10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा लेगी सीबीएसई


अनुसूचित जाति वर्ग में युवा सेना के निखील जाधव 18 हजार 88 वोट मिले। अनुसूचित जनजातियों के वर्ग धनराज कोहचडे को 18 हजार 767 वोट मिले। इस श्रेणी में एबीवीपी के जितेंद्र मेहेर को 2366 मत मिले। डीटीएनटी वर्ग में शशिकांत झोरे 18 हजार 353 वोट मिले। अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में राजन कोलंबकर 18,000 से अधिक वोट से जीते।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें