Advertisement

‌जाने जीवीके की नई चाल... ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल


‌जाने जीवीके की नई चाल... ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल
SHARES

मुंबई - एयरपोर्ट के सुशोभिकरण और विस्तारीकरण के नाम पर जीवीके, एमएल और एमएमआरडीए ने सहार ग्रामीण के सुतार पाखाडी मैदान, सड़क को निगलने की योजना बना ली थी। पर ग्रामीणों ने इनकी योजना सफल नहीं होने दी। इसके बाद जीवीके ने तीन ग्रामीण भागों को निगलने की नई योजना बनाई है। सुतार पाखाडी, टैंक पाखाडी और अवर लेडी ऑफ हेल्थ इस तरह के तीन ग्रामीण भागों को जीवीके ने नोटिस भेजा है। भूसंपादन के सर्वेक्षण के लिए यह नोटिस भेजा गया है। जिसके चलते ग्रामीणों के भीतर डर और चिंता का वातावरण स्थापित हो गया है। यह जानकारी वॉचडॉग फाऊंडेशन के ट्रस्टी और नगरसेवक निकोलस आल्मेडा ने दी है। आल्मेडा ने बताया है कि यह दाव स्काय सिटी के नाम पर खेला गया है।

सोमवार की सुबह से ये नोटिस ग्रामीणों को मिलने शुरु हो गए हैं। इस नोटिस के अनुसार 8 मार्च से 18 मार्च के दौरान सर्वेक्षण किया जाना है। ग्रामीणों को आरोप है कि जीवीके हद पार कर दाव खेल रही है।

‌आल्मेडा ने देशव्यापी आंदोलन करने की ओर इशारा किया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 8 मार्च को वे सर्वेक्षण के लिए अपने कदम आगे बढ़ाने वाले नहीं हैं।



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें