Advertisement

फिर से विवादों में घिरा मुकेश अंबानी का घर 'एंटिलिया'


फिर से विवादों में घिरा मुकेश अंबानी का घर 'एंटिलिया'
SHARES

दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटिलिया एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड अॉफ वक्फ के कार्यकारी सीईओ के अनुसार एंटिलिया जिस जमीन पर बना है, वह एक अनाथालय की है और जमीन को गैरकानूनी तरीके से बेचा गया है। इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा भी दायर किया गया है। आपको बता दें कि एंटिलिया की जमीन पर वक्फ बोर्ड पहले भी अपना मालिकाना हक़ जाता चुका है।

अनाथालय के लिए है जमीन

वक्फ बोर्ड के कार्यकारी सीईओ संदेश तदवी के द्वारा दायर किये गए हलफनामा के अनुसार एंटिलिया जिस जमीन पर बना है, वह करीम भाई इब्राहिम खोजा अनाथालय की है। यह मुस्लिम ख्वाजा समाज के गरीब और बेघर बच्चों के देखभाल के लिए आरक्षित थी। 2002 में अनाथालय ट्रस्ट ने इस जमीन की करीब 4,532 स्क्वेयर जमीन को एंटिलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को मात्र 21 करोड़ रूपये में बेच दिया गया जबकि उस समय इसकी मार्केट वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये थी।

नियमों की हुई है अनदेखी

हलफनामे में आगे लिखा हुआ कि जमीन बेचने से पहले वक्फ बोर्ड का दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है लेकिन इस खरीद फरोख्त प्रक्रिया में किसी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया गया।

जमीन का यह विवाद 2004 में भी आया था। महाराष्ट्र राज्य के वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अल्पसंख्यक विकास विभाग संयुक्त सचिव संदेश तडवी के इस मामले में शपथपत्र दायर करने से मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई अगले जनवरी में है.



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें