Advertisement

मंगलमय साबित हुआ मंगलवार, सेंसेक्स में उछाल


मंगलमय साबित हुआ मंगलवार, सेंसेक्स में उछाल
SHARES

शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी मंगलमय रहा। शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में ही रिकॉर्ड कारोबार किया। जहां पहली बार निफ्टी ने 9700 का स्तर पार किया तो वहीं सेंसेक्स भी 31400 के पार चला गया। हालांकि कारोबार खत्म होते होते चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स में करीब 118.93 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 31190.56 पर बंद हुआ और निफ्टी में भी करीब 37.95 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 9637.15 तक नीचे आ गया।

बीएसई का मिडकैप 92 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।आईटीसी के शेयरों में 2.6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक जोकि दो दिन तक जारी है, के चलते निवेशकों ने सतर्कतापूर्ण रुख अपनाया।

आज एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली देखी गई और आईटीसी के शेयरों में सर्वाधिक लॉस देखा गया। इसके शेयर 2 फीसदी गिरावट पर देखे गए। शेयर बाजारों में तेजी टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस के शेयरों में तेजी के चलते देखी गई। इन शेयरों में 1-3.5 फीसदी तक की बढ़त देखी गई। निफ्टी में आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से अधिक पर देखा गया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें