Advertisement

खुलते ही गिरा शेयर बाजार

सेंसेक्स करीब 1610.54 अंक की भारी गिरावट के साथ 32492.94 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 416.75 अंक की भारी गिरावट के साथ 9538.45 अंक के स्तर पर खुला।

खुलते ही गिरा शेयर बाजार
SHARES

कोरोनावायरस का कहर देश के साथ साथ पूरी दुनियां के बाजार में देखा जा रहा है। जहां शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई और सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर सोमवार( monday)  को भी बाजार खुलते ही धड़ाम से गिर पड़ा। 16 मार्च 2020 को शेयर बाजार( share market) भारी गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स (sensex) करीब 1610.54 अंक की भारी गिरावट के साथ 32492.94 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 416.75 अंक की भारी गिरावट के साथ 9538.45 अंक के स्तर पर खुला। 

डॉलर के मुकाबले रुपया  कमजोर

डॉलर के मुकाबले रुपया आज सोमवार यानी 16 मार्च 2020 को कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की कमजोरी के साथ 74.06 रुपये के स्तर पर खुला।सोमवार सुबह गिरावट से निवेशकों के 6.25 लाख करोड़ रुपये डूब गए। कोरोना के खौफ से बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 6,25,501.8 करोड़ रुपये घटकर 1,23,00,741.02 करोड़ रुपये रह गया।

कोरोना वायरस का गहरा असर

कारोबारियों के अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के गहरे असर की आशंकाएं मजबूत हो गयीं। इसने बाजार की धारणा को कमजोर किया। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद अमेरिका शेयर बाजार वायदा कारोबार में धराशायी हो गये। फेडरल रिजर्व की इस घोषणा के बाद बैंक ऑफ जापान ने आपातकालीन बैठक बुलायी। इसने भी धारणा पर असर डाला।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 419.10 रुपये के स्तर पर खुला। आपको बता दे की आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने यस बैंक के पुर्ननिर्वाण के लिए  भारी रकम निवेश किया है। 

यह भी पढ़े- SBI में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें