Advertisement

राजस्थान से मुंबई तक का सफर तय किय़ा साइकिल से !

दाउदी बोहरा लीडर पूर्व सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दिन को सम्मान देने लिए शाबीर घडियाली ने 700 किलोमीटर की ये दूरी तय की है।

राजस्थान से मुंबई तक का सफर तय किय़ा साइकिल से !
SHARES

55 साल के शाबीर घडियाली ने 700 किमी तक का सफर तय किया और वो भी साइकिल पर। दरअसल शाबीर घडियाली दाउदी बोहरा लीडर को सम्मान देना चाहते थे, जिसके लिए उन्होने राजस्थान से मुंबई तक का सफर किया। दाउदी बोहरा लीडर पूर्व सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दिन को सम्मान देने लिए शाबीर घडियाली ने 700 किलोमीटर की ये दूरी तय की है।


दाऊदी बोहरा समुदाय के उत्तराधिकारी कौन? फक्रुद्दीन के जवाब पर हाई कोर्ट में सुनवाई शुरु


शाबीर ने तीसरी बार राजस्थान से मुंबई तक का ये सपर तय किया है लेकिन इस बार की उनकी यात्रा को अगर कोई खास बनाता है तो वो है उनकी साइकिल । शाबीर ने 700 किमी की ये यात्रा साईकिल से पूरी की है।


बंद आखों से दिल्ली से मुंबई का सफर !

शाबीर ने इसी साल 26 नवंबर को राजस्थान से अपनी यात्रा शुरु की थी। मुंबई तक पहूंचने में 26 दिन का समय लग गया। शाबीर 2 दिसंबर को मुंबई पहुंचे। द हिंदू अखबार से बातचीत में शाबीर ने कहा की वो दिनभर साइकिल चलाते थे और रात में किसी होटल या फिर दरगाह में सो जाते थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें