Advertisement

मिस्ड कॉल ने बदली एसिड अटैक पीड़ित ललिता की जिंदगी


 मिस्ड कॉल ने बदली एसिड अटैक पीड़ित ललिता की जिंदगी
SHARES

आप ने लोगों से अक्सर सुना होगा की एक मिस्ड कॉल ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। लेकिन इस वबार मामला जरा उल्टा है। राहुल नाम के एक शख्स ने ललिता नाम की एसिड अटैक पीड़ित से शादी कर समाज में एक नई मिशाल पेश की है। ललिता एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। एसिड अटैक में इनका पूरा चेहरा जल गया था। आम तौर पर एसिड अटैक के बाद लडकियों से कोई शादी करने के लिए राजी नहीं होता। लेकिन राहुल ने ललिता का हाथ थामकर उसे एक नई जिंदगी की उम्मीद जताई है।


मंगलवार को दोनों ने मुंबई में शादी की। राहुल की उम्र जहां 27 साल है तो वही ललिता की उम्र 26 साल। एक दिन छोटी सी बात पर ललिता के ही चचेरे भाई ने ललिता पर एसिड से हमला किया। तब से अब तक ललिता की 17 बार सर्जरी हो चुकी है।


Amazng luv stry of my lil sistr Lalita Bansi,an acid attack survivor,gt married 2day 2 n amazng man Ravi Shankar who luvs her fr who she is! https://t.co/Pt4gLh0ASn">pic.twitter.com/Pt4gLh0ASn

— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) https://twitter.com/vivek_oberoi/status/867054590444748800">May 23, 2017


पेशे से सीसीटीवी ऑपरेटर राहुल ने साढ़े तीन महीने पहले ललिता के फोन पर गलती से फोन लगा दिया। रॉन्ग नंबर से शुरु हई बातचीत प्यार में बदल गई. ललिता ने राहुल को बताया कि वो एसिड अटैक पीड़ित है लेकिन राहुल ने इसकी परवाह नहीं की और दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि साढ़े तीन महीने बाद दोनों ने शादी कर ली।

राहुल और ललिता की शादी में अभिनेता विवेक ओबऱॉय भी पहुंचे. उन्होंने ललिता को तोहफे में एक फ्लैट दिया. ललिता की शादी का लहंगा मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें