Advertisement

मुंबई - बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ से अफरातफरी

कुछ श्रद्धालु घायल

मुंबई - बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ से अफरातफरी
SHARES

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम आज मीरा-भाईंदर में हो रहा है।  अंधविश्वास उन्मूलन समिति के विरोध के बावजूद आज मीरा रोड इलाके में कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखा गया कि कुछ अफरा-तफरी मच गई।  बताया जा रहा है कि इस भ्रमजाल में कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है।(chaos at Bageshwar Dham Sarkar  Dhirendra krishna Shastri program due to huge crowd ) 

नाना पटोले ने जताया था विरोध 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने की मांग की है।  इस कार्यक्रम के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।  हालांकि इस याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने इस कार्यक्रम की इजाजत दे दी है।(Bageshwar Dham Sarkar  Dhirendra krishna Shastri news) 

 बताया जा रहा है कि धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री महाराज के कार्यक्रम में अब तक करीब पांच लाख श्रद्धालु जुट चुके हैं। बताया जाता है कि ये श्रद्धालु महाराष्ट्र के कई जिलों से यहां आए हैं।  यह इवेंट 18 और 19 मार्च को मीरा रोड पर होगा।  

इस बीच, धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री आज तड़के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे।  एयरपोर्ट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें