Advertisement

कोरोना से जंग- नौकरी जाने के बाद भी मुस्लिम युवक करे रहे ऑक्सीजन और राशन की मदद

रमजान में रोजगार खत्म होने के बाद भी लोगो की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

कोरोना से जंग- नौकरी जाने के बाद भी मुस्लिम  युवक करे रहे ऑक्सीजन और राशन की मदद
SHARES

रमजान के पाक महीने में लोग इबादत में जुड़े है और अपने मालिक से यह दुआ कर रहे है कि जल्द से जल्द यह कोरोना बीमारी इस दुनिया से खत्म हो और एक बार फिर जिंदगी की गाड़ी पटरी पर चलने लगे। कोरोना के बढ़ते खतरे में कई ऐसे लोग है जिनका रोजगार ठप्प हो गया है कई लोगो के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है , इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ ऐसे लोग है जो अपने से ज्यादा लोगो की फिक्र करते हुए हर मदद पहुंचाने का काम कर रहे है इसी में एक संघटन मलाड का है जिसमे सभी मुस्लिम युवा शामिल है जिसका नाम ही 'युवा शक्ती सेना 'है जो लगातर लोगो की मदद कर रहे है।

जरूरतमंदों की कर रहे मदद

युवा शक्ती सेना की तरफ से बढ़ते ऑक्सीजन कि कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जरूरतमंदों के घर तक ऑक्सिजन पहुंचाने का काम शुरू है साथ ही कई ऐसे परिवार है जिन्हें राशन की जरूरत है उन परिवारों तक राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भूखे नही सोए।

पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान से लगातार यह संघटन काम कर रहा है , लोगो के घरों के बाहर सभी धार्मिक स्थल और यहां तक पुलिसचौकी में भी जाकर सेनिटाइजर कर लोगो को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है , इस संघटन में सभी मुस्लिम युवा जुड़े है जो अपनी कमाई से बचाई हुई रकम से संघटन के जरिये लोगो की मदद कर रहे है लेकिन इस बार ऐसा भी है किसी के पास रोजगार नही है इनकम का कोई जरिया भी नही है , ऐसे में फिर भी मदद करने की हिम्मत नही टूटी है और यह युवा अपने द्वारा जमा की गई रक्कम से लोगो की मदद कर रहे है।


संघटन से जुड़े सदस्य इम्तियाज़ खान का कहना है कि लगातर जिस तरह से कोरोना का कहर फैला है उसे देखते हुए सभी ने यह निर्णय लिया है कि ईद पर खर्च होने वाली रकम दुसरो की मदद के लिए इस्तिमाल करेंगे, तो वही दूसरे सदस्यों ने बताया कि संस्था के कई लोगो की नौकरी नही है,जो उन्हें काम करने के बाद सैलरी मिलती थी उसी से संस्था चलाते है ,पिछले साल से अब तक अब हर एक सदस्य जिसके पास जो जमा रकम है उसी से चला रहा है यह संस्था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें