शिवडी-बेलापूर से सीएसटी लोकल में प्रवास करनेवाले एक यात्री का बदला हुआ बैग वडाला लोहमार्ग पुलिस को मिला। कुलाबा के रहनेवाले प्रवासी एस. सिंह किसी काम के चलते बेलापूर से सीएसटी गए थे। प्रथम श्रेणी में सफर करते समय सिंह अपना बैग शिवडी स्टेशन पर भूल गए थे। बैग में 55 हजार रुपये, पासपोर्ट और जरुरी कागजात भी थे। शत्रुघ्न पटेल नाम के व्यक्ति को ये बैग मिला था जिसने बाद में उसे रेलवे पुलिस को दे दिया। बाद में लोहमार्ग पुलिस ने इस बैग को एस. सिंह वापस कर दिया।