Advertisement

मंगलप्रभात लोढ़ा का सचिव को निर्देश, विधवाओं को अब से कहे 'गंगा भागीरथी'

हालांकी अभी तक इसपर कोई आखिरी फैसला नही हुआ है

मंगलप्रभात लोढ़ा का सचिव को निर्देश,   विधवाओं को अब से कहे 'गंगा भागीरथी'
SHARES

महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने विभाग के सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं कि अब से राज्य की विधवाओं को सम्मान देने के लिए उनके नाम के आगे गंगा भागीरथी का उल्लेख किया जाए।  हालांकि महिला संगठनों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि अगर इस तरह का जिक्र किया गया तो विधवा महिलाओं की पहचान समाज में घोषित कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़े-  मुंबई में बिन मौसम बरसात , मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई पहलें लागू की जाती हैं। समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को न्याय दिलाने के साथ-साथ उनकी उन्नति के प्रयास किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकलांग' की जगह 'दिव्यांग' शब्द का इस्तेमाल किया।

इसलिए विकलांगों को समाज में सम्मान का स्थान देकर उनके प्रति समाज का नजरिया बदल रहा है। इसी तर्ज पर लोढ़ा ने विभाग के प्रधान सचिव को राज्य की विधवाओं को सम्मान दिलाने के लिए 'विधवा' के स्थान पर 'गंगा भागीरथी' शब्द का प्रयोग करने का पूरा प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े- मध्य रेलवे ने CSMT -नागपुर, पुणे-कानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

जब तक प्रस्ताव पर चर्चा नहीं,  तब तक कोई निर्णय नहीं 

विधवाओं के नाम को लेकर महिला आयोग की ओर से कुछ सुझाव आए थे। एक सुझाव यह आया कि महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए गंगाभारती नाम प्रचलित है। विधवाओं को सम्मान देने के लिए 'विधवा' के स्थान पर 'गंगा भागीरथी' शब्द का प्रयोग करने का विस्तृत प्रस्ताव प्रमुख सचिव को भेजा गया है। फिलहाल यह प्रस्ताव भेजा गया है। जब तक इस प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होगी तब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।  लोढ़ा ने कहा कि यह प्रस्ताव विधवा महिलाओं को सम्मान देने के लिए भेजा गया था। 

यह भी पढ़े- मुंबई- नकल करते पकड़े जाने पर छात्र ने की आत्महत्या

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें