Advertisement

ग्रामीण महिलाओ की समस्याओ को उजागर करने के लिए HR कॉलेज ऑफ रोटरेट क्लब की ओर से मटका मार्च का आयोजन

मार्च के दौरान HR कॉलेज ऑफ रोटरेट क्लब के छात्रो ने अपने सिर पर मटका रखकर महिलाओं को होनेवाली तकलीफों को उजागर किया।

ग्रामीण महिलाओ की समस्याओ को उजागर करने के लिए HR कॉलेज ऑफ रोटरेट क्लब की ओर से मटका मार्च का आयोजन
SHARES

विश्व जल दिवस के मौके पर मुंबई के HR कॉलेज ऑफ रोटरेट क्लब के छात्रो ने बांद्रा बैंडस्टैंड पर मटका मार्च का आयोजन किया।

देश के ग्रामीण भागो में महिलाओं को दूर दराज इलाको से पानी लाने के दौरान होनेवाली तकलीफो को उजागर करने के लिए इस मटका मार्च का आयोजन किया गया था।

मटका मार्च के द्वारा लोगो तक ये संदेश पहुंचाया गया है की ग्रामीण इलाको की महिलाओ को पानी लाने के लिए हर दिन कई किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है।इसके बाद भी उन्हें अपनी दिनचर्या के लिए पर्याप्त पानी नही मिल पाता है।  

मार्च के दौरान HR कॉलेज ऑफ रोटरेट क्लब के छात्रो ने अपने सिर पर मटका रख कर महिलाओं को दूर दराज इलाको से पानी लाने के लिए होनेवाली समस्याओ को भी उजागर किया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें