Advertisement

एक बाल दिवस ऐसा भी !


एक बाल दिवस ऐसा भी !
SHARES

पूरे भारत में आज बाल दिवस मनाया जा रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है। बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है, लेकिन अब इन्ही बच्चों ने देश की आम समस्याओं को अपनो हाथों में लेने का जिम्मा उठाया है। जहां स्थानिय प्रशासन अपने कामों में कई बार लापरवाही दिखाता आया है तो वही दूसरी ओर अब स्कूली बच्चों ने प्रशासन को उसकी जवाबदारी की याद फिर से दिलाई है।



मालाड के मालवणी इलाके में स्थित उत्कर्ष विद्यालय के छात्रों ने इलाके में होनेवाली डबल, ट्रिपल ट्रैफिक की शिकायत स्थानिय पुलिस स्टेशन में की है। यहां की ट्रैफिक की स्थिती इतनी खराब हो गई है की हर रोज स्कूल जानेवाले छात्रों को लंबे ट्रैफीक का सामना करना पड़ता है और कई बार तो उनकी स्कूल बस भी लेट हो जाती है।



स्थानिय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानिय ट्रैफिक पुलिस  से की लेकिन इस मामले पर कभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों ने इस मामले को अब अपने हाथ में लिया और पुलिस को खुद इस बाबत एक शिकायत पत्र दिया।

मालवणी गेट नंबर 5 से अंबूजवाडी और यूसुफ पटेल रोड पर ट्रैफिक जाम होने का आलम ये ही की स्कूल की बसों को तो छोड़िये , यहां पर कई बार तो एंबेूलेंस को भी जाने के लिए जगह नहीं बचती।


उत्कर्ष हाई स्कूल के प्राचार्य फिरोज शेख का कहना है की " छात्रों ने संबंधित पुलिसकर्मी और यातायात अधिकारी से अनुरोध किया है की किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए,अवैध फेरीवालो और अवैध पार्किंग को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों की उस रोड पर तैनाती की जाए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें