Advertisement

जीत के लिए तैयार भारतीय फुटबॉल टीम


जीत के लिए तैयार भारतीय फुटबॉल टीम
SHARES

अंधेरी - भारतीय फुटबॉल टीम फिलहाल मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास कर रही है। आने वाले हफ़्तों में भारतीय टीम का मुक़ाबला एएफसी कप क्लालिफायर्स में 22 मार्च को कंबोडिया और 28 मार्च को म्यांमार से होगा। भारतीय कोच स्टीफेन कोनस्टैनटिन ने कुल 31 खिलाड़ियों का चयन इस कैंप के लिए किया है। कंबोडिया और म्यांमार का वातावरण मुम्बई जैसा होने के कारण, कोनस्टैनटिन ने मुम्बई को चुना। इसी मैदान पर पिछली बार भारत ने प्यूर्टो रिको को 4-1 से पराजित किया था।

फिलहाल सारे खिलाड़ी अपने-अपने क्लब के आई लीग मुक़ाबले खत्म कर कैंप से जुड़ रहे हैं। भारत के स्टार फॉरवर्ड रोबिन सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय टीम फिलहाल अच्छे फॉर्म है और पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। रोबिन ने यह भी माना कि चोटिल होने के बाद टीम में लौटना बेहद ख़ुशी की बात है और वो फुटबॉल को एन्जॉय करना चाहते हैं। फीफा रैंकिंग के हिसाब से भारत 130 वें पायदान पर है जबकि कंबोडिया 173 और म्यांमार 183 स्थान पर है, लेकिन भारतीय टीम इन टीमों को हल्के में नहीं ले रही है। कोच कोनस्टैनटिन ने रक्षा पंक्ति पर ज्यादा ध्यान देते हुए बेंगलुरु एफसी के गोलकीपर अऋणधाम भट्टाचार्य को कैंप में शामिल किया है। साथ ही सुब्रत पॉल, गुरप्रीत सिंह संधू और टीपी रेहनेश गोलकीपर कैंप में भी शामिल हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें