Advertisement

मुंबई एफसी के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति


मुंबई एफसी के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
SHARES

कूपरेज – आई लीग के एक अहम मुकाबले में मुंबई एफसी का सामना आई लीग में दूसरे नंबर पर चल रही मोहन बगान के साथ होगा। आई लीग में मुंबई की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही लेकिन उसके बाद वह अपना प्रदर्शन बरकरार नहीं रख सकी, उसके बाद लगातर 6 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। मैच के पहले मुंबई के प्रशिक्षक कश्यप ने कहा कि कम बजट और अच्छे खिलाड़ियों के अभाव में टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। चोटिल होने के कारण इस मैच में स्टीवन डिआज और विक्टोरिनो फर्नान्डिस नही खेलेंगे।

अब अगला मुकाबला रविवार को होगा जिसमें मुंबई, बेंगलुरू एफसी के साथ भिड़ेगी। मुंबई को आई लीग में बने रहना है उसे हर हाल में मोहन बगान और बेंगलुरु एफसी को हराना ही पड़ेगा। उमीद करेंगे की मुंबई के फुटबॉल प्रेमियों को आगे भी मुंबई के मैच देखने को मिलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें