Advertisement

कृष्ण प्रकाश, आईपीएस से आयरनमैन तक का सफ़र


कृष्ण प्रकाश, आईपीएस से आयरनमैन तक का सफ़र
SHARES

मुंबई पुलिस में कार्यरत आईपीएस कृष्ण प्रकाश बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनको जानने वाले लोग उन्हें एक अच्छा पुलिस ऑफिसर, जो जी जान से अपनी ड्यूटी निभाता है, के रूप में जानते हैं। साथ ही जो उन्हें और भी अच्छे से जनता है वो यह कि वो एक अच्छे कवी भी हैं। लेकिन उनका एक और रूप भी देखने को मिला। 47 वर्षीय कृष्ण प्रकाश अब आईजी कृष्ण प्रकाश से आयरनमैन कृष्ण प्रकाश बन गए हैं और यह उपलब्धी हासिल करने वाले वे पहले आईपीएस हैं।


हासिल की यह उपलब्धी  

अगस्त महीने में फ्रांस में हुई आयरनमैन ट्रॉयथलॉन प्रतियोगिता में 3.86 किलोमीटर तैराकी, 42 किलोमीटर की मैराथन और 180 किलोमीटर साइकलिंग बगैर रुके महज 14 घंटे 8 मिनट में पूरी कर उन्होंने आयरनमैन का खिताब तप अपने नाम किया ही साथ ही पूरे देश को गौरान्वित कर दिया।

कौन है कृष्ण प्रकाश

कृष्ण प्रकाश 1998 बैच के आईपीएस हैं। महाराष्ट्र में अलग-अलग शहरों में पोस्टिंग के बाद सन 2012 में वह मुंबई में अडिशनल सीपी, साउथ रीजन बनकर आए। इस समय वे आईजी, VIP सिक्युरिटी के तौर पर कार्यरत हैं।

जताई ख़ुशी 

इतनी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना और जितना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस जीत से मैं काफी खुश हूँ। इस जीत में मेरा परिवार, मेरे मित्र और सहयोगियों ने काफी सहायता की। इन सभी की वजह से मैं यह प्रतियोगिता जीत पाया हूं।

कृष्ण प्रकाश, आईपीएस अधिकारी, आयरनमैन

भारत ने तीसरी बार जीता यह पदक

आयरनमैन का खिताब भारत ने तीसरी बार जीता है। पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया था एक्टर और अभिनेता मिलिंद सोमण ने। मिलिंद ने 2015 में आयोजित इस परतियोगिता को अपने नाम किया था। दूसरी बार 2017 में आयोजित इस प्रतियोगिता में सुपर कपल कौशिक मुखर्जी और विनिता सिंह ने यह उपलब्धी हासिल की थी। इसके बाद अब इसे आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने जीत कर एक बार फिर से देश का नाम रोशन किया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें