Advertisement

टाटा मुंबई मैराथन को गोल्ड लेवल


टाटा मुंबई मैराथन को गोल्ड लेवल
SHARES

टाटा मुंबई मैराथन को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने गोल्ड लेवल का दर्जा दे दिया है जिससे यह देश में एकमात्र गोल्ड लेवल मैराथन बन गयी है। यह भारत का पहला गोल्ड लेबल मैराथन होगा। मैराथन का आयेजन करने वाले प्रोकैम इंटरनेशनल ने शनिवार को इसकी घोषणा की।टाटा मुंबई मैराथन दुनिया की शीर्ष 10 मैराथन में शुमार है। 405,000 डॉलर की कुल पुरस्कार राशि वाली इस मैराथन का आयोजन 20 जनवरी 2019 को होना है और इसमें छह वर्गों में 46000 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।

कई चीजों का समावेश

कड़े मानदंडों के आधार पर किसी रेस को आईएएएफ गोल्ड लेबल दिया जाता है। इन मानदंडों में विश्व स्तरीय फील्ड रिप्रेजेंटेशन, पुरुष और महिला धावकों के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि, संपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रणाली और लाइव टेलीविजन कवरेज जैसी कई चीजें शामिल हैं।

इन सबके साथ ही गोल्ड लेबल हासिल करने के लिए किसी मैराथन को सुरक्षा तथा सफाई, रूट की क्वालिटी, ट्रैफिक पर रोक, धावकों के लिए सुरक्षित तथा खुला रास्ता व अन्य सुविधाओं से लैस होना चाहिए।

यह भी पढ़े- कांग्रेस के बूरे कामों के लिए गाली खा रहे मोदी, फिर भी कर रहे है देश की सेवा- बीजेपी सांसद


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें