Advertisement

भारतीय टीम का नेतृत्व रहाणे के जिम्में?


भारतीय टीम का नेतृत्व रहाणे के जिम्में?
SHARES

मुंबई - अगर धर्मशाला टेस्ट में विराट टीम की कप्तानी नहीं करते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में शनिवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से कुछ ही घंटे पहले टीम में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। श्रेयस को कप्तान विराट कोहली के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
रांची टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट लगी थी और उसके बाद से उनका धर्मशाला टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। कोहली अगर फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होते हैं, तो फिर भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे सम्भालेंगे और श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। कोहली ने कहा भी था कि अगर वो 100% फिट रहे, तभी चौथे टेस्ट में खेलेंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और अगर कोहली इस महत्वपूर्ण टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है।

वहीं एमसीए के उपाध्यक्ष विनोद देशपांडे ने अजिक्य की तारीफ करते हुए कहा कि उसमें टीम की कप्तानी करने की क्षमता है और पूरी तरह से इसके लिए मेंटली स्ट्रॉन्ग हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें