Advertisement

एटीएम बंद से जनता परेशान


SHARES

रैंसमवेयर वायरस को लेकर जहां एक ओर टेक वर्ल्ड में दहशत फैली हुई है तो वही दूसरी तरफ इस लेकर भारत सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। हमले की आशंका को भांपते हुए भारत के कई एटीएम को एहतियातन बंद कर दिया गया है। आरबीआई ने कहा है कि जिन एटीएम के सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपडेट किया जाए. इस हिदायत के बाद कई बैंकों ने अपने एटीएम को बंद कर दिया है और एटीएम को अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पिछले शुक्रवार को 99 देशों में हुए एक साथ साइबर हमले से टेक वर्ल्ड में दहशत का माहौल है। इस दौरान कई लोगों के सिस्टम अचानक बंद हो गए और कई फाइलें लॉक हो गईं थी। रविवार को ये कहा गया कि 150 देशों में इस वायरस ने दो लाख से ज्यादा शिकार किए हैं।

बड़ी कंपनियों, सरकारी दफ्तर, बैंक और हॉस्पिटल अपने डाटा को सिक्योर करने के लिए शक्तिशाली एंटीवायरस की मदद ले रहे हैं।

क्या है रैंसमवेयर वायरस-
रैंसमवेयर एक कम्प्यूटर वायरस प्रोग्राम है जो आपकी सभी कंप्यूटर्स फाइल को बर्बाद कर सकता है। इसके अटैक के साथ ही सिस्टम पूरी तरह लॉक हो जाता है। कोई मामूली सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि इसके बारे में कहा जा रहा है कि इससे अपनी फाइलों को बचाने के लिए फिरौती (रैंसम) तक मांगी जाती है और तय समय में फिरौती न देने पाने पर इसकी डिमांड बढ़ती जाती है।



Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें