मुंबई - टाटा ग्रुप कंपनी के टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नये अंतरिम चेयरमैन के पद पर पर इशात हुसैन का चयन किया गया है। इशात हुसैन को सायरस मिस्त्री की जगह चुना गया है। हुसैन नए चैयरमैन की नियुक्ति तक इस पद पर बने रहेंगे। हुसैन 1 जुलाई, 1999 को टाटा संस के बोर्ड में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर शामिल हुए थे। वह 28 जुलाई, 2000 से टाटा संस लिमिटेड के फाइनेंस डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। बता दें कि सायरस मिस्त्री को 24 अक्टूबर टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था।