गोरेगांव – गोरेगांव पूर्व स्थित बॉम्बे कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में नेशनल वीडियो फोटो फेयर- 2017 का आयोजन किया गया। तीन दिन चलने वाला यह फोटो फेयर 21 मार्च से लेकर 23 मार्च तक आयोजित किया गया। इस मौके पर यहां महाराष्ट्र के अलग-अलग लगभग 70 कम्पनियों ने अपने स्टॉल लगाकर फोटो के माध्यम से अपने क्षेत्र की जानकारी वहां उपस्थित विद्यार्थियों और ग्राहकों की दी।
इस प्रदर्शन में वीडियो कैमरा,शूटिंग कैमरा और डीएसएलआर फोटो कैमरा के माध्यम से फोटो कैसे शूट किया जाता है, वीडियो कैसे शूट किया जाता है जैसी कई बातों की जानकारी दी गयी। साथ ही फोटो स्टूडियों में उपयोग में लाये जाने वाले पर्दे, छाते, कैमरा से संबंधित अनेक बाते भी बतायी गयी। यही नहीं युवा फोटोग्राफी में किस तरह से अपना करियर बना सकते हैं इस बारे में भी मार्गदर्शन किया गया।