Advertisement

महसूस होता है अकेलापन, इस ऐप के जरिए भाड़े से मिलेगा बॉयफ्रेंड!


महसूस होता है अकेलापन, इस ऐप के जरिए भाड़े से मिलेगा बॉयफ्रेंड!
SHARES

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अकेलापन महसूस करना एक आम बात है, ऐसे में किसी का साथ पाने के लिए बस रुपये खर्चने की बात कुछ अटपटी से लग सकती है। लेकिन अगर आप पैसे देकर इस अकेलेपर से छुटकारा पाना चाहते है तो अब एक ऐप के जरिए आप इसको सच साबित कर सकते है।

कौशल प्रकाश ने  ऐप लॉन्च किया
मुंबई के एक 29 साल के उद्यमी कौशल प्रकाश ने क ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम 'रेंट अ बॉयफ्रेंड' या आरएबीएफ है। इस ऐप का मकसद लोगों को मानसिक समस्याओं जैसे अवसाद और अकेलापन से उबारना है। पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर, कौशल का इस बारे में कहना है कि ये ऐप ह्यूमन इमोशन से जुड़ा है, इसका मकसद देश में लोगों को डिप्रेशन से निकालना है।

तीन तरह के बॉयफ्रेंड

यह एप्‍लीकेशन 15 अगस्‍त को लॉन्‍च की गई है। यह एप तीन तरह के बॉयफ्रेंड उपलब्‍ध कराएगी। जैसे सेलेब्रिटी 3000 रुपये या एक मॉडल 2000 रुपये तक जबकि एक नॉर्मल लड़का 300-400 रुपये प्रति घंटे की कीमत से लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े- नियम व शर्तों के साथ अब ड्रोन उड़ाना होगा लीगल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें