Advertisement

श्वेता तिवारी के वीडियो पर महिला आयोग सख्त, पति ने उस वीडियो की सच्चाई की बयां

अभिनव ने 15 मिनट का एक लाइव सेशन लिया।जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि, रेयांश (श्वेता-अभिनव का बेटा) अपनी मां के पास नहीं जाना चाहता था।

श्वेता तिवारी के वीडियो पर महिला आयोग सख्त, पति ने उस वीडियो की सच्चाई की बयां
SHARES

भोजपुरी फिल्म और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (actor shweta tiwari) ने अभी कुछ दिन पहले अपनी सोसायटी की सीसीटीवी फुटेज शेयर जारी कर अपने पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) की सच्चाई कथित रूप से सबके सामने लाने की कोशिश की थी। जिसके बाद अब कोहली ने भी श्वेता पर पलटवार किया है। अभिनव ने 15 मिनट का एक लाइव सेशन लिया। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि, रेयांश (श्वेता-अभिनव का बेटा) अपनी मां के पास नहीं जाना चाहता था।

अभिनव का कहना है कि रेयांश, श्वेता के साथ नहीं जाना चाहता था, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव थी और पुलिस उसे लेने आई थी। इसलिए मैं रियांश को श्वेता से ले रहा था। अभिनव ने वीडियो पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि, वीडियो में मैं रेयांश को श्वेता से छीनता देखता हूं और फिर श्वेता नीचे गिर जाती है।  लेकिन सच्चाई अलग है।  दरअसल श्वेता नीचे नहीं गिरती बल्कि बैठ जाती है।  और अगर मैंने बच्चे को उससे छीन लिया, तो वह इतने आराम से कैसे चल सकता है, 'उन्होंने सवाल उठाया है।

श्वेता द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद अब इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी एक्शन में आ गया है। आयोग ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘NCW (नेशनल कमीशन फॉर वूमेन)  इस कथित घटना से हैरान है और मामले को संज्ञान में लिया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर मामले में तुरंत और कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।‘  

जिसके बाद महिला आयोग के इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘आदरणीय अध्यक्ष जी, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मेरी आपसे विनती है कि कृपया डीजीपी महाराष्ट्र से मेरे बेटे की लोकेशन जांचने और उसे मुझे सौंपने का अनुरोध करें।‘

बता दें कि, श्वेता फिलहाल 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' के लिए दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन में हैं।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें