Advertisement

महापरिनिर्वाण पर युवाओं का स्ट्रीट प्ले


SHARES

दादर – बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जाति-पंत का भेद मिटाने के मकसद से शिवाजी पार्क में यलगार सांस्कृतिक मंच, समता विद्यार्थी आघाड़ी, रिपब्लिकन पैथर, जाति अंताची चलवल के युवाओं ने स्ट्रीट प्ले तिया। इन युवाओं ने देशभर से आए अनुयायियों को बाबासाहेब अंबेडकर के संबंध में जानकारी दी।
सृष्टी सालवे का कहना है कि समाज में आज भी जाति प्रथा विद्यमान है जिसकी वजह से समाज को भारी मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बाबासाहेब अंबेडकर ने इसको मिटाने के काफी प्रयास किए हम उनके आभारी हैं, और उन्हीं के पदकमलों में चलने की कोशिश कर रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें