Advertisement

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे उठाएगी की कदम

कम रोशनी वाले इलाको के साथ साथ शौचालयों की स्थिती में सुधार पर भी रेलवे करेगी काम

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे उठाएगी की कदम
SHARES

रेलवे में यात्रा करने वाली महिलाओं के खिलाफ अपराध में होते बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी पुख्ता कदम उठाए है।   2018 में, रेलवे में छेड़छाड़ के 158 मामले सामने आए, जिनमें से कई पर किसी का ध्यान नहीं गया। रेलवे में लगभग हर रोज 75 लाख यात्री सफर करते है जिनमें से तीस प्रतिशत महिला यात्री होते है।   टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) द्वारा किए गए शोध के अनुसार, महिलाओं ने खराब रोशनी वाले स्टेशनों और पुलों को सुरक्षा के लिए खतरा पाया है।  

कम रोशनी वाले जगहों पर लगेगी लाइट्स

जबकी  स्टेशनों पर साफ-सुथरे और कार्यात्मक शौचालयों की कमी के साथ-साथ खराब बनी हुई सीढ़ियां और एस्केलेटर भी महिलाओं के सिए काफी सिरदर्द साबित होती है।  इन बातों को ध्यान में रखते हुए  मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) ने सलाहकारों और संबंधित अधिकारियों को कम रोशनीवाले इलाको को खत्म करने की योजना बनाने के लिए कहा है।  इसके साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये की  ल बीम, एफओबी और स्तंभों के बीच में कोई भी अंधेरी जगह ना हो।  

पश्चिम रेलवे पर  मुंबई सेंट्रल, जोगेश्वरी, कांदिवली, मीरा रोड, भायंदर, वसई रोड, नालासोपारा  और विरार में इस योजना को अंजाम दिया जा सकता है इसके साथ ही मध्य रेलवे पर  भांडुप, मुलुंड, ठाणे, डोंबिवली, शहाद, नेरल, र कसारा और जीटीबी नगर, चेंबूर, गोवंडी के साथ साथ हार्बर लाइन पर   मानखुर्द स्टेशन पर  इन अंधेरे इलाके को खत्म किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ेइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई यूनिवर्सिटी को थमाया 50 करोड़ का नोटिस

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें