Advertisement

दिवाली-छठ पर Railway का नया ऐलान, मुंबई से पूर्वांचल जाने के लिए चलाई विशेष गाड़ियां

मुंबई से ये गाड़ियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार होते हुए गुजरेंगी।

दिवाली-छठ पर Railway का नया ऐलान, मुंबई से पूर्वांचल जाने के लिए चलाई विशेष गाड़ियां
SHARES

दिवाली पर छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मुंबई से उत्तर भारत के लिए विशेष गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। मुंबई से ये गाड़ियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार होते हुए गुजरेंगी। 


मुंबई से नई दिल्ली के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष एसी एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है। ये गाड़ी 02 नवंबर को रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी। वहीं बांद्रा टर्मिनस से यह गाड़ी 03 नवंबर को रात 9.40 बजे चलेगी ।


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जम्मू के लिए विशेष गाड़ी

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से जम्मू के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ी कुल तीन फेरे लगाएगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से यह गाड़ी 02 से 16 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को सुबह 6.45 बजे चलेगी। रास्ते में यह गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला, लुधियाना, जलंधर कैंट, और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


यह भी पढ़ेएयरपोर्ट पर यात्री को हुआ कार्डियक अरेस्ट, सीआईएसएफ जवानों ने बचाई जान

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें